Oppo A72 5G Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने अपने latest smartphone ओप्पो ए72 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। याद करा दें की पहले जून में इस Oppo Mobile फोन का 4 जी वेरिएंट उतारा गया था और अब केवल ये लेटेस्ट ओप्पो स्मार्टफोन 5जी मॉडम के साथ नहीं बल्कि इसमें 4जी मॉडल की तुलना में कुछ अन्य बदलाव भी आपको फोन में देखने को मिलेंगे।
Oppo A72 5G Specifications
सॉफ्टवेयर: ओप्पो ए72 5जी स्मार्टफोन कलर ओएस 7.2 पर काम करता है।
डिस्प्ले: इस Oppo Phone में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 90 हर्टज़ है।
Oppo A72 Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Dimensity 720 प्रोसेसर है जो 5जी सपोर्ट करता है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
Oppo A72 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, प्राइमरी कैमरा सेंसर 16MP का है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है।
इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फ्लैश को भी कैमरा मॉड्यूल में जगह मिली है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
बैटरी क्षमता: इस Oppo Smartphone में 4,040 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी: ओप्पो ए72 में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि का सपोर्ट शामिल है।
5G और 4G मॉडल में ये है अंतर
5जी वेरिएंट मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ उतारा गया है जबकि 4जी वेरिएंट को स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ उतारा गया था। 4जी वेरिएंट स्टैंडर्ड 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ तो वहीं ये नया मॉडल हाई-रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है।
Oppo A72 5G Price
ओप्पो ए72 5जी स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, नियोन, ऑक्सीजन वॉयलेट और सिंपल ब्लैक। Oppo Mobile Price की बात करें तो फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 20,200 रुपये) है। इंटरनेशनल मार्केट में इस Oppo Phone की कीमत और उपलब्धता की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है।
Honor का पहला लैपटॉप MagicBook 15 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें जरूरी डिटेल्स
64MP कैमरा वाले Samsung Galaxy A71 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स