Oppo A6c launched: ओप्पो ने चीन में अपनी A-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Oppo A6c कंपनी का बजट हैंडसेट है। इसमें 6.75 इंच बड़ी LCD डिस्प्ले, 6500mAh बड़ी बैटरी और Snapdragon 685 चिपसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नया ओप्पो ए6सी स्मार्टफोन दिसंबर में लॉन्च हुए कंपनी के Oppo A6x 4G की रीब्रैंडेड वर्जन लगता है। जानें नए ओप्पो ए6सी की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
Oppo A6c Price
ओप्पो ए6सी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 799 युआन (करीब 72,100 रुपये) है। इस हैंडसेट को ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर के जरिए ऑर्किड पर्पल और ऑलिव ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है।
Oppo A6c Features
ओप्पो ए6सी स्मार्टफोन में 6.75 इंच एचडी+ (1570×720 पिक्सल) फ्लैट LCD स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करती है। स्क्रीन 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 800 निट्स तक टिपिकल ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 785 प्रोसेसर और Adreno 610 GPU मिलते हैं। फोन में 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOs 15 के साथ आता है।
Oppo A6c स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 और ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। कैमरा 10x तक डिजिटल ज़ूम ऑफर करता है। फ्रंट और रियर कैमरे से 30fps पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो Oppo A6c में 4G LTE, वाई-फाई 5, GPS, ब्लूटूथ, OTG और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में डुअल नैनो-सिम स्लॉट मिलता है। डिवाइस में IP64 रेटिंग दी गई है।
ओप्पो ए6सी को पावर देने के लिए 6500mAh बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है। डिवाइस का डाइमेंशन 166.61×78.51×8.61mm और वज़न 210 ग्राम है।
