Oppo A60 Launched: ओप्पो ने अपनी A-Series में नया स्मार्टफोन ए60 वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए60 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें 6.67 इंच एलसीडी स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट व 8 जीबी रैम दी गई है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी भी मिलती है। आपको बताते हैं नए Oppo A60 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Oppo A60 price
ओप्पो ए60 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत VND 5,490,000 (करीब 18,060 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम VND 6,490,000 (करीब 21,360 रुपये) है। हैंडसेट को मिडनाइट पर्पल और रिपल ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। बता दें कि फोन फिलहाल वियतनाम में ऑनलाइन रिटेलर्स के पास खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारत समेत दूसरे देों में फोन को लॉन्च करने से जुड़ी जानकारी अभी नहीं मिली है।
Oppo A60 specifications
ओप्पो ए60 स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14.0.1 पर चलता है। ओप्पो के इस फोन में 6.67 इंच एचडी+ (720×1,604 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम ऑप्शन दिया गया है। जबकि स्टोरेज के लिए 256 जीबी तक विकल्प मिलता है।
ओप्पो ने अपने लेटेस्ट फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.71×76.02×7.68mm और वजन करीब 186 ग्राम है।
ओप्पो ए60 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करती है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो डिस्प्ले पर दिए गए होल पंच कटआउट में मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए Oppo A60 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में मैग्नेटोमीटर, एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं।