Oppo A6 Pro launched: ओप्पो ने चीन में अपनी A6 Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन ए6 प्रो लॉन्च कर दिया है। Oppo A5 Pro के इस अपग्रेडेड वेरियंट में 6.57 इंच बड़ी फुलएचडी+ डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। ओप्पो ए6 प्रो में IP69, IP68 और IP66 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है। ओप्पो के इस लेटेस्ट फोन में 7000mAh बड़ी बैटरी है जो 80W Super Flash Charge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। नए ओप्पो स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

OPPO A6 Pro Specifications

ओप्पो ए6 प्रो में 6.7 इंच (2372 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 है। फोन में 8GB/12GB/16GB रैम के साथ 256GB/512GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15.0 के साथ आता है।

iPhone 17 Pro Series: लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स, पावरफुल कैमरा, नए डिजाइन समेत मिलेंगे कई अपग्रेड; यहां जानें डिटेल्स

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 158.16×74.99×7.96mm और वजन 190 ग्राम है।

Nepal Social Media Ban: FaceBook से लेकर YouTube तक, इन 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगा बैन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Oppo A6 Pro में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD-810H) दी गई है। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और Hi-Res ऑडियो है। डिवाइस को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस व यूएसबी टाइप-सी 2.0, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Oppo A6 Pro Price

ओप्पो ए6 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1799 युआन (करीब 22,235 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1999 युआन (करीब 24,705 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2199 युआन (करीब 27,180 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2499 युआन (करीब 30,885 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक जेड, गोल्ड और ब्लू कलर्स में आता है।

ओप्पो ए6 प्रो स्मार्टफोन चीन में ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 12 सितंबर से शुरू होगी। भारत में इस फोन को Oppo F31 नाम से 15 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।