Oppo A6 Pro 5G Launched: चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ए6 प्रो 5जी लॉन्च कर दिया है। A-Series के इस लेटेस्ट ओप्पो फोन में 7000mAh बड़ी बैटरी मिलती है जिससे 40 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट जैसे फीचर्स हैं। ओप्पो का यह फोन 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। आपको बताते हैं नए Oppo A6 Pro 5G की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Oppo A6 Pro 5G Price in India

ओप्पो ए6 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 23,999 रुपये है। कंपनी AU Small Finance Bank, Axis Bank और HDFC Bank कार्ड के साथ 2000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है।

Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ‘जवां दिखने’ के लिए यूज कर रहे हैं ‘मिस्ट्री गैजेट’? वायरल तस्वीरों ने मचा दी हलचल

फोन को भारत में ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। डिवाइस को ऑरोरा गोल्ड और कैप्युचिनो ब्राउन कलर में लॉन्च किया गया है।

Oppo A6 Pro 5G Specifications

ओप्पो ए6 प्रो 5जी एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। हैंडसेट में 6.75 इंच एचडी+ (720×1,570 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1125 निट्स तक है। स्क्रीन 256 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8 जीबी तक रैम है। फोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

e-Passport: ई-पासपोर्ट क्या है, क्या हैं इसके फायदे और कौन बनवा सकता है? जानें अप्लाई करने का स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका…

Oppo A6 Pro 5G में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर भी है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। नए हैंडसेट से 60fp पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

ओप्पो के इस फोन को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। टेक कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन से 40 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। फोन 64 मिनट में 0 से 100 फीसदी चार्ज हो जाता है। इस स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और एक्सीलेरोमीटर दिया गया है।

Oppo A6 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह हैंडसेट IP69 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस है। डिवाइस का डाइमेंशन 166.6×78.5×8.6mm और वजन करीब 216 ग्राम है।