Oppo A6 Pro 4G Launched: ओप्पो ने वियतनाम में अपनी लेटेस्ट A6 Series का नया 4G वेरियंट लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए6 प्रो 4जी कंपनी का नया हैंडसेट है और इसमें 7000mAh बड़ी बैटरी, 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Oppo का यह स्मार्टफोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है व Ip69 रेटिंग के साथ आता है। इस सीरीज में पहले से Oppo A6 Pro 5G, Oppo A6 GT, और Oppo A6i स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। आपको बताते हैं नए ओप्पो ए6 प्रो 4जी की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Oppo A6 Pro 4G Price
GSMArena के मुताबिक, वियतनाम में ओप्पो ए6 प्रो 4जी के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,290,000 VND (करीब 27,900 रुपये) है। डिवाइस को कोरल पिंक, लूनर टाइटेनियम, रोज़वुड रेड और स्टेलर ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।
ऐप्पल का धमाकेदार ऑफर! सबसे नई iPhone 17 Series पर 10000 तक की छूट, जानें क्या है धांसू डील
Oppo A6 Pro 4G Features
ओप्पो ए6 प्रो 4जी स्मार्टफोन में 6.57 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,372 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और हाई ब्राइटनेस मोड में 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट मिलता है। पैनल में AGC DT-Star D+ प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में 8GB रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट मौजूद है। फोन 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो ओप्पो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50MP प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर मौजूद हैं। डिवाइस में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
हैंडसेट में SuperCool VC सिस्टम दिया गया है। फोन में AI GameBoost 2.0 सपोर्ट मिलता है जो स्मूदर ग्राफिक्स, क्विक रिस्पॉन्स जैसा पर्सनलाइज्ड गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।
ओप्पो ने इस डिवाइस में पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Oppo A6 Pro 4G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है व IP69 रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 158.20×75.02×8.00mm और वजन 188 ग्राम है।