Oppo A6 5G Launched: ओप्पो ने भारत में अपनी A-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए6 5जी कंपनी का नया हैंडसेट और इसे 7000mAh बड़ी बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6000 सीरीजचिपसेट व 256GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। नए Oppo A6 5G में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जानें ओप्पो के इस नए फोन की कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…

Oppo A6 5G Price in India

ओप्पो ए6 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरियंट को 21999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर! iOS 27 अपडेट में मिलेंगे धमाकेदार नए फीचर्स, जानें किन आईफोन को मिलेगा सपोर्ट, पूरी लिस्ट

टेक कंपनी चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 1000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक और तीन महीने तक नो-कॉस्ट EMI विकल्प ऑफर कर रही है। नए फोन को भारत में ओप्पो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। Oppo A6 5G को सैफायर ब्लू, आइस व्हाइट और साकुरा पिंक कलर में लिया जा सकता है।

Oppo A6 5G Specifications

ओप्पो ए6 5जी स्मार्टफोन में 6.75 इंच एचडी+  (720×1,570 पिक्सल) LCD स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट और 256ppi पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट है। ओप्पो के इस फोन में 6GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

ओप्पो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं।

6500mAh बैटरी वाले Oppo A6c स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें कीमत व सारे फीचर्स

Oppo A6 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर भी है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। कैमरे से 60fps पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है।

डिवाइस में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और एक्सीलेरोमीटर मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.4 औ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 166.6×78.5×8.6mm और वज़न करीब 216 ग्राम है।