Oppo A58x 5G launched: Oppo ने चीन में नए किफायती स्मार्टफोन Oppo A58x 5G से पर्दा उठा दिया है। नए ओप्पो ए58एक्स 5जी में डाइमेंसिटी 700 चिपसेट, एचडी+ डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है। नया ओप्पो फोन पिछले हमीने चीन में लॉन्च हुए Oppo A58 5G का ही एक वेरियंट है लेकिन इसमें स्पेसिफिकेशन्स को डाउनग्रेड किया गया है। ओप्पो ए58 को 50MP कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया था। आपको बताते हैं नए Oppo A58x 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और दाम के बारे में सबकुछ…

Oppo A58x 5G price

ओप्पो ए58एक्स 5जी को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन का दाम 1,200 युआन (करीब 15,400 रुपये) है। हैंडसेट ब्रीज़ पर्पल, ब्लू और स्टार ब्लैक कलर में आता है।

Oppo A58x 5G specifications

ओप्पो ए58एक्स 5जी स्मार्टफोन में 6.56 इंच LCD डिस्प्ले और वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1612 पिक्सल), 269 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 90 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Panda Glass प्रोटेक्शन है और इसका टच सैंपलिंग रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड कलरओएस 12.1 के साथ आता है।

Oppo A58x में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है। फोन 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ आता है। दोनों मॉडल में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

ओप्पो ए58एक्स में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस और एक एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। फोन में दांयीं तरफ पावर बटन है जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी इंटिग्रेट किया गया है। ए58एक्स स्मार्टफोन ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलते हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.8 x 75.1 x 7.99 मिलीमीटर और वज़न करीब 186 ग्राम है।