Oppo A58 5G स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले चीन में एक रिटल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। ओप्पो के इस आने वाले फोन को China Telecom के प्रोडक्ट डेटाबेस में देखा गया है। ओप्पो ए58 5जी को तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है। नए Oppo फोन में 6.56 इंच एचडी+ एलसीडी पैनल दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, ऐंड्रॉयड 12 ओएस दिया जा सकता है। ओप्पो के इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ…

Oppo A58 5G price

ओप्पो ए58 5जी को China Telecom के प्रोडक्ट डेटाबेस में लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से ही फोन के स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और कीमत का खुलासा हुआ है।

ओप्पो ए58 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को वेबसाइट पर 1399 CNY (करीब 16,000 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1599 CNY (करीब 18,200 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1799 CNY (करीब 20,500 रुपये) में लिस्ट किया गया है।

आने वाले ओप्पो फोन को ब्रीज पर्पल, स्टारी स्काई ब्लैक और सी ब्लू कलर में लॉन्च किए जाने की खबर है।

Oppo A58 5G specifications

ओप्पो ए58 5जी को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 12 ओएस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ओप्पो के आने वाले स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ एलसीडी पैनल हो सकता है जिसका रेजॉलूशन 720 x 1612 पिक्सल होगा। फोन में स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है।

कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए58 5जी स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए जाएंगे। फोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में दांयी तरफ पावर बटन दिया गया है और तस्वीरों के मुताबिक, स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी पावर बटन में ही इंटिग्रेट होगा।

ओप्पो के आने वाले फोन को तीन स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लिस्टिंग में जिक्र है कि ओप्पो ए58 5जी को पावर देने के लिए 4880mAh की बैटरी होगी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

इससे पहले एक रिपोर्ट में पता चला था कि ओप्पो ए58 5जी में 3800mAh की बैटरी है। फोन को 108 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा।