Oppo A58 5G Launched: Oppo ने आखिरकार अपना नया A-Series फोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Oppo A58 5G कंपनी का नया हैंडसेट है और इसके बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। ओप्पो ए58 5जी एक बजट स्मार्टफोन है और इसमें खूबसूरत डिजाइन मिलती है। ओप्पो ए58 में 8 जीबी रैम, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर जैसी खासियतें दी गई हैं। जानें ओप्पो के नए हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Oppo A58 5G Specifications
ओप्पो ए58 5G स्मार्टफोन को फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन का रियर पैनल मैट फिनिश के साथ आता है। और इस पर दो बड़े कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं।
ओप्पो ए58 5जी का वज़न करीब 188 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.9 मिलीमीटर है। ओप्पो का यह फोन सी ब्लू, स्टार ब्लैक और ब्रीज पर्पल कलर में उपलब्ध कराया गया है।
ओप्पो ए58 5जी में 6.56 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1612 x 720 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 269 पीपीआई है। स्क्रीन पर एक ड्यूड्रॉप नॉच दी गई है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरओएस 12.1 के साथ आता है।
ओप्पो ए58 5जी में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो ओप्पो के इस नए फोन में ड्यूल सिम, 5G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GNSS और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।
ओप्पो ए58 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Oppo A58 5G Price
ओप्पो ए58 5G स्मार्टफोन को चीन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस हैंडसेट की कीमत 1699 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) है।
ओप्पो का यह हैंडसेट 8 नवंबर से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।, फोन की बिक्री 10 नवंबर से शुरू होगी।