Oppo ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी A-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Oppo A58 4G कंपनी का नया फोन है जो 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। बता दें कि ओप्पो ए58 5G वेरियंट पिछले साल (2022) में चीन में लॉन्च हुआ था। नए ओप्पो ए58 4जी स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। ओप्पो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 1TB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानिए लेटेस्ट ओप्पो फोन के दाम व फीचर्स के बारे में…
Oppo A58 4G कीमत
ओप्पो ए58 4जी स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ रिलीज किया गया है। हैंडसेट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में लेने का मौका है।
Oppo A58 4G स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो ए58 4G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो के इस फोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Oppo A58 5G में 6.72 इंच फुल एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल दिया गया है। स्क्रीन 680 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। जबकि फोन के 5G वेरियंट को 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है।
ओप्पो के इस स्मार्टफो में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है जो 2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। जो 12nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए ओप्पो ए58 5जी में ARM Mali -G52 GPU दिया गया है। फोन में ओप्पो का ग्लोइंग सिल्क डिजाइन मिलती है जिससे फोन देखने में महंगा और प्रीमियम लगता है।
Oppo के फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Oppo A58 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 के साथ आता है। ओप्पो के इस हैंडसेट में 3.5एमएम हेडफोन जैक और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में अल्ट्रा-वॉल्यूम मोड के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।