Oppo ने इसी साल Oppo A57 इसी साल भारत और थाइलैंड में लॉन्च किया था। अब लगता है कि कंपनी Oppo A57s डिवाइस पर काम कर रही है। ओप्पो ए57एस की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स एक टिप्स्टर ने ऑनलाइन पोस्ट किए हैं। इन तस्वीरों से हैंडसेट की डिजाइन का भी खुलासा हो गया है। आने वाले फोन में 50MP AI ड्यूल कैमरा होने का भी पता चला है। जानिए ओप्पो के इस फोन के बारे में क्या-कुछ पता चला है।

टिप्स्टर सुधांशु (@Sudhanshu1414) ने ट्विर पर ओप्पो ए67एस की कथित तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर दिख रही वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच में सेल्फी कैमरा होगा। ओप्पो ए57एस में फ्लैट रियर पैनल मिलेगा। हैंडसेट में दांये किनारे पर पावर बटन देखा जा सकता है। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। बांये किनारे की बात करें तो डिवाइस में वॉल्यूम रॉकर और सिम ट्रे देखी जा सकती है। लीक तस्वीरों से पता चलता है कि ओप्पो ए57एस में नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलेंगे। रियर पैल पर बांयी तरफ ड्यूल रियर कैमरा मॉड्यूल को एलईडी फ्लैश के साथ देखा जा सकता है। कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश के नीचे 50 मेगापिक्सल AI ड्यूल कैमरा लिखा है। इन कथित तस्वीरों से पता चलता है कि फोन में 50 मेगापिक्सल AI Dual कैमरा होगा। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में लाया जा सकता है।

Oppo A57s Leaked Specifications

टिप्स्टर के मुताबिक, ओप्पो ए57एस में 6.56 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जाएगी, जिस पर टियरड्रॉप नॉच हो सकती है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन 720 x 1612 के साथ आएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ हो सकता है।

ओप्पो ए57एस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा। लीक के मुताबिक, फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा सेंसर होंगे। हैंडसेट में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 5000mAh बैटरी होगी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ओप्पो ए57एस में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.3, 5GHz वाई-फाई और 3.5 एमएम ऑडियो जैक होंगे। हैंडसेट में किनारे पर फिंगप्रिंट स्कैनर हो सकता है। ओप्पो के इस फोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 199 यूरो में उपलब्ध कराया जा सकता है। फोन का डाइमेंशन 163.74 x 75.03 x 7.99 मिलीमीटर और वज़न 187 ग्राम होगा।

बता दें कि ओप्पो ए57 (2022) के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर में उपलब्ध है। ओप्पो के इस फोन में 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेटअप के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।