Oppo ने अपनी A-Series का नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। नया Oppo A57e, हाल ही में देश में लॉन्च हुए Oppo A57s जैसा ही है। इस हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 6.56 इंच एलसीडी डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरे जैसे फीचर्स मिलते हैं। ओप्पो ए57ई स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन्स…
Oppo A57e Price in India
ओप्पो ए57ई स्मार्टफोन को देश में सिंगल 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा सकता है। यह डिवाइस ग्रीन और ब्लैक कलर में आता है। यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Oppo A57e Specifications
ओप्पो ए57ई में 6.56 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन (1612 x 720 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन डेनसिटी 269 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Panda glass दिया गया है।
ओप्पो ए57ई स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में रैम एक्सपेंशन फीचर भी है जिससे यूजर्स रैम को 4 जीबी तक वर्चुअली बढ़ा सकते हैं।
कैमरे की बात करें तो ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर मिलते हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OPPO A57e को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड ColorOS 12.1 के साथ आता है। ओप्पो ए57एस की तरह नए ओप्पो ए57ई में NFC सपोर्ट और स्टीरियो स्पीकर्स नहीं मिलते। ओप्पो ए57ई में ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।