Oppo A55 5G launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने स्वदेश में अपना नया 5G मोबाइल फोन लॉन्च किया है। ओप्पो ए55 5जी एक बजट फोन है और इसमें 6जीबी रैम और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट (Mediatek Dimensity 700 Soc) का इस्तेमाल किया है। इस फोन में बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और प्राइस के बारे में।
Opo A55 5G प्राइस
Opo A55 5G की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 18000 रुपये) रखी है, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी। यह फोन दो कलर वेरियंट में आया है, जो Brisk Blue और Rhythm Black है।
Oppo A55 5G स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल का नॉच दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड कलरओएस 11 पर काम करता है।
इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलकर काम करता है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का विकल्प दिया है,जिसकी मदद से 1टीबी का कार्ड लगाया जा सकता है। साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Oppo A55 5G कैमरा
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो ओप्पो के इस फोन के बैक पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसका अपर्चर f/2.2 है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं,जिनमें से एक मैक्रो लेंस है और दूसरा डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।