Oppo A54 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 4 कैमरे दिए गए हैं। यह फोन मीडियाटेक Helio P35 प्रोसेसर के साथ आता है। इसे अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत IDR 2,699,000 (लगभग 13700 रुपये) रखी है। यह 4G सपोर्ट के साथ आता है और इसमें साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
ओप्पो का यह स्मार्टफोन 2 कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जो क्रिस्टल ब्लैक और स्टैरी ब्लू हैं। साथ इस फोन में पंच होल कैमरा है, जो सेल्फी कैमरा के लिए उपयोग होता है। इसे अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा, उसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, ओप्पो फाइंड एक्स 3 प्रो का नया वेरियंट भी पेश किया है, जिसका नाम Cosmic Moch है। इन्हें भी पढ़ेंः रियलमी 10,000 रुपये से कम में दे रहा है ये 4 फोन
Oppo A54 स्पेसिफिकेन
ओप्पो ए54 स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो पंच होल के साथ आता है। यह पंच होल टॉप लेफ्ट में है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलतती है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी विकल्प है, जो 256जीबी तक को सपोर्ट करता है। इन्हें भी पढ़ेंः रियलमी ला रहा है सस्ता 5G फोन
Oppo A54 कैमरा
ओप्पो ए54 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
Oppo A54 के अन्य फीचर्स
ओप्पो के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Android 10 बेस्ड ColorOS 7.2 दिया गया है। साथ ही यह फोन IPX4 रेटिंग दी गई है, जो वॉटर रेसिस्टेंस है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन 4G LTE को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया है। यह फोन 3.5 एमएम के जैक के साथ आता है। सुरक्षा के मद्देनजर इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।