Realme ने हाल ही में भारत में 15000 रुपये से कम कीमत में आने वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है और अब उसी कदम पर ओप्पो भी चलने जा रही है। अब ओप्पो भारत में 27 अप्रैल को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम ओप्पो ए53एस होगा और इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम होगी।
ओप्पो ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वह 15000 रुपये से सस्ता 5जी मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही है। फ्लिपकार्ट पर ओप्पो के इस फोन के लिए अलग से पेज तैयार किया गया है, जिसमें फोन का डिजाइन और उससे संबंधित जानकारी को साझा किया गया है। अगर आप ओप्पो का नया फोन खोज रहे हैं तो 15,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले फोन के बारे में, जानने के लिये यहां क्लिक करें।
ओप्पो ए53एस में होगा सस्ता प्रोसेसर
फ्लिपकार्ट के मुताबिक, ओप्पो के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर होगा और ये प्रोसेसर रियलमी 8 5जी में भी इस्तेमाल किया है। हालांकि अभी इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की जानकारी नहीं दी गई है।
ओप्पो ए53एस का कैमरा
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें एक फ्लैश लाइट भी होगी। यह एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल होगा, जो बैक पैनल पर लेफ्ट साइड स्थित होगा। साथ ही इस फोन का बैक पैनल ग्लोसी होगा, जिसकी जानकारी पोस्टर से मिली है।
Oppo A53s 5G का डिजाइन ओप्पो एस53 की तुलना में काफी अलग है, जिसे बीते साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। ओप्पो ए53 भी एक 5जी फोन है और इसमें डाइमेंसिटी 720 चिपसेट का इस्तेमाल होगा। इसका कैमरा मॉड्यूल डिजाइन भी अलग है।