भारत में ओप्पो ए53 स्मार्टफोन सस्ता हो गया है और इसकी कीमत में 2500 रुपये की कटौती कर दी है। यह जानकारी 91 मोबाइल्स ने दी है। इस फोन को बीते साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 6 जीबी रैम दी गई है।
ओप्पो के इस फोन के इस फोन की पुरानी कीमत 12990 रुपये थी और अब नई कीमत 10990 रुपये है। यह कीमत शुरुआती वेरियंट की है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कीमत ऑफलाइन मार्केट में कम की गई है, जबकि ऑनलाइन का प्राइसटैग अभी पुराना वाला ही है। यह फोन इलेक्ट्रिक ब्लैक, फेयरी व्हाइट और फैंसी ब्लू कलर में आता है।
OPPO A53 के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो ए53 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,600 X 720 है। इस डिस्प्ले में एक पंच होल कटआउट दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा सेंसर है। यह फोन स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 10 ओएस बेस्ड कलर ओएस 7.2 कस्टम स्किन पर काम करता है।
| VARIANT | OLD PRICE | NEW PRICE |
| 4GB/ 64GB | Rs 12,990 | Rs 10,990 |
| 6GB/ 128GB | Rs 15,490 | Rs 12,990 |
OPPO A53 का कैमरा सेटअप
ओप्पो के इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है। बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
OPPO A53 के अन्य फीचर्स
इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 18 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाईफाई ब्लूटूथ, जीपीएस 3.5 एमएम का जैक दिया है। साथ ही इसमें टाइप सी यूएसबी केबल है।

