Oppo A53 5G Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ए53 5जी को लॉन्च कर दिया है। इस Oppo Mobile फोन को होल-पंच कटआउट के साथ उतारा गया है। फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरा मौजूद हैं। यह फोन हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस है। आइए आपको ओप्पो ए53 5जी स्मार्टफोन की कीमत और फोन के सभी स्पेसिफिकेशन विस्तार से बताते हैं।

Oppo A53 5G specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो यह Oppo Phone एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (MT6853V) के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल पोट्रेट कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 दिया गया है।

कनेक्टिविटी: फोन में 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, ग्लोनास और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

ये भी पढ़ें- BSNL Plan: बीएसएनएल का नया प्रीपेड प्लान, 200 रुपये से कम में हर रोज 2GB डेटा समेत मिलेंगे ये बेनिफिट्स

बैटरी: 4,040 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है और यह 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Oppo A53 5G Price

इस Oppo Mobile फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमते CNY 1,299 (लगभग 14,600 रुपये) है। वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है। इस Oppo Phone के तीन कलर वेरिएंट हैं, लेक ग्रीन, सीक्रेट नाइट ब्लैक और स्टीमर पर्पल।