Oppo A52 Launched, Oppo Mobile Price: ओप्पो ने ए-सीरीज़ के अंतर्गत नए ओप्पो ए52 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट ओप्पो स्मार्टफोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है। Oppo ब्रांड के इस फोन की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में होल-पंच डिस्प्ले, पिछले हिस्से पर चार रियर कैमरे और 5000 mAh की बैटरी दी गई है। आइए अब आपको इस फोन की अन्य खूबियों और कीमत की जानकारी देते हैं।

Oppo A52 Specifications

ओप्पो ए52 में 6.5 इंच (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट Oppo Mobile में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 610 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

फोन में 8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ 128 जीबी (यूएफएस 2.1 स्टोरेज) है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई, वाई-फाई, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो लेटेस्ट ओप्पो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित कलरओएस 7.1 पर चलता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो ओप्पो ए52 में 5,000 mAh बैटरी जान फूंकने का काम करती है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

Oppo A52 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो ओप्पो स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर है।

2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी मिलेगा। फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.0×75.5×8.9 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है।

Oppo A52 Price

ओप्पो ए52 के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक और ब्लू। इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1599 चीनी युआन (लगभग 17,300 रुपये) है।

यहां देखें, Airtel और Jio WiFi कॉलिंग सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स की पूरी लिस्ट, आपका स्मार्टफोन है या नहीं, जानें

Reliance Jio दे रही इन प्लान्स के साथ 1076GB तक डेटा, इन यूजर्स को होगा फायदा