OPPO A5 Pro 5G launched: ओप्पो ने वादे के मुताबिक, भारत में अपना लेटेस्ट ओप्पो ए5 प्रो 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Oppo A5 Pro 5G हैंडसेट में 6.67 इंच एचडी+ 120 हर्ट्ज़ LCD स्क्रीन दी गई है। Oppo का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन कठिन परिस्थितियों जैसे अत्यधिक गर्मी, बहुत ज्यादा पानी और बहुत ज्यादा ठंडी में इस्तेमाल करने के लिए 360° Armour Body व एक्स्ट्रीम वाटरप्रूफिंग के साथ आता है। डिवाइस में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 5800mAh बड़ी बैटरी मिलती है। जानें नए ओप्पो स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास…
Oppo A5 Pro 5G Specifications
ओप्पो ए5 प्रो 5जी स्मार्टफोन को 14 मिलिट्री ग्रेड एन्वायरोमेंटल टेस्ट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस है। ओप्पो का कहना है कि फोन को कॉफी, चाय, दूध, सोडा, पानी समेत 18 तरह के लिक्विड से कोई नुकसान नहीं होगा।
स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है। डिवाइस में 6.67 इंच (1604 x 720 पिक्सल) एचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
Oppo A5 Pro 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में Arm Mali-G57 MC2 GPU मिलता है। स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। ओप्पो के इस फोन को ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ लॉन्च किया गया है।
ओप्पो का धमाका! लॉन्च किया 7000mAh बैटरी व 50MP कैमरे वाला Oppo K12s स्मार्टफोन, जानें दाम
ओप्पो ए5 प्रो स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा दिए गए हैं। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.82×75.53×7.76mm और वजन 194 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5800mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
OPPO A5 Pro 5G Price
ओप्पो ए5 प्रो 5जी स्मार्टफोन को फीदर ब्लू और मोका ब्राउन कलर में उपलब्ध कराया गाय है। डिवाइस के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 19,999 रुपये है। फोन को ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर और लीडिंग रिटेल स्टोर पर आज से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
OPPO A5 Pro 5G Launch offer
ओप्पो ए5 प्रो 5जी स्मार्टफोन को SBI, IDFC FIRST Bank, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और DBS क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक (1500 रुपये तक) के साथ लिया जा सकता है। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।
