OPPO A3x 5G Launched: ओप्पो ने भारत में अपना नया 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) लॉन्च कर दिया है। Oppo A3x 5G कंपनी का नया स्मार्टफोन है और इसमें मिलिट्री-ग्रेड MIL STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन दिया गया है। यह फोन स्प्लैश टच टेक्नोलॉजी (Splash Touch Technology) के साथ आता है। डिवाइस में 5100mAh बैटरी, 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और 128GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं नए ओप्पो ए3एक्स 5जी स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

OPPO A3x Price

ओप्पो ए3एक्स स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 13,499 रुपये में आता है।

अविश्वसनीय! Apple iPhone 15 Plus पर सबसे बड़ा ऑफर, 17000 से कम में ऐसे आपका हो सकता है यह आईफोन, ये रही धमाकेदार डील

ओप्पो का यह फोन ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन पार्टनर रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए 7 अगस्त से शुरू होगा। हैंडसेट को बैंक ऑफ बड़ौदा, वनकार्ड, IDFC First बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड के जरिए खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर EMI और नॉन-EMI ट्रांजैक्शन दोनों पर लागू है। फोन को 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा।

OPPO A3x Features, Specifications

ओप्पो ए3एक्स एक किफायती मिड-रेंज डिवाइस है जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में फ्लैट एजेस और बैक पैनल पर सिंगल-टोन फिनिश मिलती है। फोन में स्प्लैश टच टेक्नोलॉजी (Splash Touch Technology) दी गई है जिससे यूजर्स हाथ भीगे होने पर भी स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।

2000 से कम में हवाई सफर का मौका, Tata की सस्ती एयरलाइन लाई Freedom Offer, जानें कहां से करें फ्लाइट टिकट बुक

Oppo A3x स्मार्टफोन में 6.67 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए mali-G57 MC2 दिया गया है।

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS दिया गया है। डिवाइस में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है जो 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल सिम, 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ओप्पो ए3एक्स में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और 0.08 मेगापिक्सल ऑग्जिलियरी लेंस दिए गए हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo A3x 5G स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक मिलते हैं।