Oppo A3x 4G launched: ओप्पो ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन ओप्पो ए3एक्स 4जी लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए3एक्स के 4जी वेरियंट को भारत में 5100mAh बड़ी बैटरी, स्नैपड्रैगन 6s Gen 1 चिपसेट और 4 जीबी रैम के साथ उपलब्ध कराया गया है। Oppo A3x 4G में ऐंड्रॉयड 14, 6.67 इंच बड़ी LCD स्क्रीन दी गई है। जानें कीमत व सारे फीचर्स…

Oppo A3x 4G Price in India

ओप्पो ए3एक्स 4जी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 9,999 रुपये है। हैंडसेट को नेब्युला रेड और ओशन ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। हैंडसेट की बिक्री 29 अक्टूबर से शुरू होगी।

9510mAh बड़ी बैटरी, 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज वाले Oppo Pad 3 से उठा पर्दा, जानें कीमत व सारे फीचर्स

Oppo A3x 4G Specifications

ओप्पो ए3एक्स 4जी में 6.67 इंच बड़ी एचडी एचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 100 निट्स तक है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6s Gen 1 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी तक रैम मिलती है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। ओप्पो ने इस फोन में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Jio Diwali Dhamaka Offers: जियो दिवाली धमाका ऑफर, 899 के रिचार्ज पर 3350 का फायदा, BSNL, Airtel, Vi रह गए पीछे!

फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम हेडफोन जैक ऑप्शन दिए गए हैं।

ओप्पो के इस फोन में ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर और एम्बियंट लाइट सेंसर है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5100mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.77×76.08×7.68mm और वजन 186 ग्राम है।