new smartphones 2020, Oppo A31 Flipkart Sale: हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो का हाल ही में लॉन्च हुए लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ए31 बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो Oppo Smartphone के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, ग्रेडिएंट फिनिश के अलावा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। आइए अब आपको ओप्पो ए31 की भारत में कीमत, सेल ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Oppo A31 Price in India

ओप्पो ए31 (2020) के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 11,490 रुपये है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट का दाम 13,990 रुपये है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

ग्राहकों के लिए ओप्पो ए31 के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मिस्टरी ब्लैक और फैंटेसी व्हाइट। बता दें कि 6 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी।

Flipkart Offers

ओप्पो ए31 के साथ फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Yes Bank कार्ड पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट है।

Oppo A31 Price in India: जानें ओप्पो ए31 के बारे में (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 10750 रुपये तक का डिस्काउंट भी है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक के अलावा ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है।

Amazon Offers

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 8,900 रुपये तक की छूट, ICICI Bank क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट, Yes Bank क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (650 रुपये तक) मिलेगा। चुनिंदा कार्ड पर ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी।

Oppo A31 Price in India: जानें ओप्पो ए31 के बारे में (फोटो- अमेजन डॉट इन)

Oppo A31 (2020) Features

डुअल-सिम (नैनो) वाले ओप्पो ए31 में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1.2 पर चलता है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो ए31 (2020) में वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हैडफोन जैक शामिल है।

Oppo A31 (2020) Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो ओप्पो ए31 (2020) के बैक पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल है, अपर्चर एफ/ 1.8 है। साथ में 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा सेंसर मिलेगा।

Realme 5s, Redmi Note 7 Pro: 10,000 रुपये के बजट में खरीदें 48MP कैमरा वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स

Poco X2 की अगली सेल अब Flipkart पर होगी इस दिन, मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स