best smartphones under 15000 : हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A31 (2020) को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप-डिस्प्ले नॉच है। ओप्पो ए31 (2020) 2015 में लॉन्च हुए ओप्पो ए31 की तुलना में थोड़ा अलग है। यह फोन ग्रेडिएंट फिनिश और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है। आइए अब आपको हैंडसेट की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Oppo A31 Price in India
भारत में ओप्पो ए31 (2020) के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट का दाम 13,990 रुपये है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 29 फरवरी से तो वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री मार्च के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी। दोनों ही मॉडल ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। ग्राहकों के लिए फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मिस्टरी ब्लैक और फैंटेसी व्हाइट।
लॉन्च ऑफर्स: Yes Bank क्रेडिट कार्ड के ईएमआई और नॉन-ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। बता दें कि कैशबैक ऑफर फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजन (Amazon), स्नैपडील, टाटा क्लिक और पेटीएम (Paytm) मॉल जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 29 फरवरी 2020 से 31 मार्च 2020 तक ही उपलब्ध होगा। हैंडसेट के साथ रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से 7050 रुपये तक के फायदे भी हैं।
Oppo A31 (2020) Specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाले ओप्पो ए31 में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1.2 पर चलता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।
बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो ए31 (2020) में वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हैडफोन जैक शामिल है।
Oppo A31 (2020) Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो ओप्पो ए31 (2020) के बैक पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल है, अपर्चर एफ/ 1.8 है। साथ में 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा सेंसर मिलेगा।
48MP कैमरा वाले Realme 5 Pro पर मिल रहा 1,000 रुपये का डिस्काउंट
Amazon Fab Phone Fest: Realme XT, Redmi Note 8 समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही बंपर छूट