Oppo A3 Pro Launched: ओप्पो ने अपनी A-Series का नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए3 प्रो कंपनी का नया फोन है और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 12 जीबी तक रैम दी गई है। Oppo A3 Pro स्मार्टफोन में IP69 रेटिंग मिलती है। हैंडसेट में 5000mAh बैटरी, 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले और ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें ओप्पो के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Oppo A3 Pro Price

ओप्पो ए3 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 युआन है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,199 युआन और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

हैंडसेट को 19 अप्रैल से चीन में ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर और JD.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Cheapest Portable Mini AC: पास नहीं फटकेगी गर्मी! 1700 रुपये से भी कम में मिल रहा पोर्टेबल मिनी एसी-पंखा-कूलर

Oppo A3 Pro Features

ओप्पो ए3 प्रो स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 स्किन के साथ आता है। हैंडसेट में 6.7 इंच फुल एचडी+ (2412×1080 पिक्सल) AMOLED कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। कंपनी का यह भी दावा कि फोन 360-डिग्री एंटी-फॉल बॉडी के साथ आता है। Oppo A3 Pro स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 12 जीबी तक रैम दी गई है। स्टोरेज के लिए इस ओप्पो फोन में 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

UP Police Verification Online: यूपी पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाने का तरीका, जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Oppo A3 Pro स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

ओप्पो के इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।