Oppo A3 Pro launched in India: ओप्पो ने आखिरकार भारत में अपना लेटेस्ट ए3 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए3 प्रो कंपनी का नया फोन है जिसे चीन में अप्रैल में लॉन्च किया गया था। लेकिन भारत में इसे नई डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है। Oppo A3 Pro के भारतीय वेरियंट में रियर पर पिल-शेप वाला कैमरा आइलैंड, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए ओप्पो स्मार्टफोन (Oppo Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Oppo A3 Pro price in India
ओप्पो ए3 प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि फोन ओप्पो इंडिया स्टोर, ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
ओप्पो ने कहा है कि HDFC बैंक, SBI कार्ड, IDFC First Bank, Yes Bank और ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक ज़ीरो डाउन पेमेंट और नो-कॉस्ट ईएमआई पेमेंट ऑप्शन का भी फायदा ले सकते हैं। ओप्पो का यह फोन मूनलाइट पर्पल और स्टारी ब्लैक कलर में आता है।
Oppo A3 Pro specifications, features
ओप्पो ए3 प्रो स्मार्टफो में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में AI LinkBoost फीचर भी है जिसके जरिए नेटवर्क स्टेबिलिटी मिलती है। इसके अलावा हैंडसेट में एक AI Eraser फीचर भी है जिसकी मदद से फोटो में दिखने वाले अनचाहे ऑब्जेक्ट हटाए जा सकते हैं। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है।
Oppo A3 Pro स्मार्टफोन मे 6.67 इंच स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच रिस्पॉन्स रेट 180 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन Splash Touch फीचर के साथ आती है जिसके जरिए यूजर्स भीगे हुए हाथों से भी फोन इस्तेमाल कर सकते हैं।
ओप्पो ए3 प्रो स्मार्टफोन को भारत में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में रैम को 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। स्मार्टफन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है।
Oppo A3 Pro स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5100mAh बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है यानी डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस है। डिवाइस में SGS मिलिट्री स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 7.68mm और वज़न 186 ग्राम है।