Oppo A3 5G Launched:

ओप्पो ने भारत में अपनी A-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A3 5G लॉन्च कर दिया है। नया ओप्पो ए3 5जी स्मार्टफोन मिलिट्री-ग्रेड रेजिस्टेंस और मल्टीपल लिक्विड रेजिस्टेंस के साथ आता है। नए ओप्पो फोन में 50MP डुअल रियर कैमरा, 5100mAh बड़ी बैटरी और 6GB रैम मिलती है। आपको बताते हैं नए ओप्पो स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

OPPO A3 5G Price in india

ओप्पो ए3 5जी स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन ओशियन ब्लू और नेब्यूला रेड कलर में मिलता है। नए ओप्पो फोन को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को ओप्पो इंडिया के ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Kolkata Doctor Rape Murder Case: SC में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में कल होगी सुनवाई, YouTube पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग

OPPO A3 5G Features

ओप्पो ए3 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच LCD स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ (1604 × 720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU दिया गया है।

जियो-एयरटेल और Vi के बेस्ट प्रीपेड प्लान, Netflix सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री, करोड़ों ग्राहकों को फायदा

ओप्पो के इस हैंडसेट में 6GB रैम मिलती है। डिवाइस में 6GB तक रैम को वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। ओप्पो ए3 5जी में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है।

ओप्पो ए3 5जी में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जसे फीचर्स है। डिवाइस में MIL-STD 810H rating, Multiple Liquid Resistance, SGS Drop-Resistance Certification और SGS Military Standard Certification मिलते हैं।

ओप्पो ए3 में डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 165.7 × 76 × 7.7 mm और वजन 187 ग्राम है।