Oppo A2x Launched: ओप्पो ने चीन में अपनी A Series का नया स्मार्टफोन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। Oppo A2x कंपनी का नया फोन है जो इसी साल यानी मार्च 2023 में लॉन्च हुए Oppo A1x का अपग्रेड वेरियंट है। ओप्पो ए2एक्स एक एंट्री-लेवल 5जी फोन है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, डाइमेंसिटी चिप, बड़ी बैटरी और 256 जीबी तक स्टोरेज जैसे फीचर्स ऑफर करता है। आपको बताते हैं नए ओप्पो स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Oppo A2x कीमत

ओप्पो के इस फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1099 युआन (करीब 12,700 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1399 युआन (करीब 16,200 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। फोन को ब्लैक, गोल्ड और पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है। ओप्पो ए2एक्स की बिक्री चीन में 14 अक्टूबर से शुरू होगी। फिलहाल ग्लोबल मार्केट में हैंडसेट को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

Oppo A2x फीचर्स

ओप्पो ए2एक्स में 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम ऑप्शन दिए गए हैं। ओप्पो का यह फोन 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑफर करता है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। लेकिन फिलहाल चार्जिंग सपोर्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

Oppo A2x में 6.56 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो टियरड्रॉप नॉच ऑफर करती है। स्क्रीन एचडी+ (720 x 1612 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 720 निट्स तक है। ओप्पो का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 के साथ आता है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

ऑफिशियल लिस्टिंग से ओप्पो के इस फोन के कैमरे का खुलासा अभी नहीं हुआ है। लेकिन TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस में रियर पर LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। हैंडसेट IP54 रेटिंग के साथ आता है और इसका वज़न 185 ग्राम है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.8 x 75.1 x 8.12mm है।