Oppo A2 Pro Launched: ओप्पो ने आखिरकार चीन में अपना नया स्मार्टफोन ए2 प्रो लॉन्च कर दिया है। Oppo A2 Pro के बारे में पिछले कई हफ्तों से लगातार लीक और सर्टिफिकेशन साइट पर जानकारी सामने आ रही थीं। ओप्पो ए2 प्रो कंपनी के Oppo A1 Pro का अपग्रेड वेरियंट है। ओप्पो ए2 प्रो में 6.7 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। जानिए Oppo के नए फोन में क्या-कुछ है खास…

OPPO A2 Pro स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो ए2 प्रो में 6.7 इंच (2412×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ AMOLED कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है और यह 950 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

OPPO A2 Pro में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 750 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MC4 GPU है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

ओप्पो का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 के साथ आता है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट (IP54) है। Oppo A2 Pro में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/1.7 और LED फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। ओप्पो ए2 प्रो में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.7×74.3×7.99mm है। फोन का वज़न करीब 183 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OPPO A2 Pro कीमत

ओप्पो ए2 प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1799 युआन (करीब 20,820 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1999 युआन (करीब 22,900 रुपये) में लॉन्च किया गया है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2399 युआन (करीब 27,470 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन प्री-बुकिंग लिए उपलब्ध है। हैंडसेट की बिक्री चीन में 22 सितंबर से शुरू होगी।