Oppo A2 Launched: ओप्पो ने चीन में अपनी A-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Oppo A2 कंपनी का नया बजट फोन है और इसमें 12 जीबी तक रैम दी गई है। ओप्पो ए2 में 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज, 6.72 इंच LTPS LCD स्क्रीन और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिलते हैं। Oppo के इस लेटेस्ट फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी…

Oppo A2 कीमत व उपलब्धता

ओप्पो ए2 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 16,500 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,799 युआन (करीब 20,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन को चीन में आइस क्रिस्टल वॉयलट, ब्लैक और एमेरल्ड कलर में उपलब्ध कराया गया है। चीन के बाहर दूसरे बाजारों में फोन की उपलब्धता को लेकर फिलहाल अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Oppo A2 स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो ए2 स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) LTPS LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रट, 391 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ तक है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 12 जीबी तक रैम और ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 मिलता है। फोन में इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 24 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

oppo A2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 और 77-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो ए2 स्मार्टफोन में वाई-फाई , ब्लूटूथ, यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस और ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। हैंडसेट IP54 रेटिंग के साथ आता है।

ओप्पो ए2 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165.6x76x7.9mm और वजन 193 ग्राम है।