Oppo A18 Launched: ओप्पो ने भारत में शुक्रवार (6 अक्टूबर 2023) को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Oppo A18 फोन को पिछले महीने (सितंबर 2023) UAE में उपलब्ध कराया गया था। ओप्पो ए18 एक एंट्री-लेवल 4G फोन है और इसमें मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 64GB स्टोरेज व 6.56 इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को देश में 10000 रुपये से कम दाम में पेश किया गया है। जानें नए Oppo Phone की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

OPPO A18 कीमत

ओप्पो ए18 को देश में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट को देश में ओप्पो इंडिया की वेबसाइट से लिया जा सकता है। फोन की बिक्री रिटेल आउटलेट्स पर भी की जा रही है।

Oppo A18 फीचर्स

ओप्पो ए18 स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए Mali G52 MC2 GPU मौजूद है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.90 प्रतिशत है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 720 निट्स है।

कैमरे की बात करें तो फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। ओप्पो ए18 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। Oppo A18 में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.3 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.74×75.03×8.16mm और वजन 188 ग्राम है।