Oppo A15s Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ए15 को लॉन्च कर दिया है। याद करा दें कि ओप्पो ने भारतीय बाजार में अक्टूबर महीने में Oppo A15 स्मार्टफोन को उतारा था। नए ओप्पो ए15एस स्मार्टफोन का डिज़ाइन ओप्पो ए15 के समान है। फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इस लेटेस्ट Oppo Mobile फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। आइए आपको ओप्पो ए15एस की भारत में कीमत और फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Oppo A15s Price in India

ओप्पो ए15एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपये है। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, डायनामिक ब्लैक, फैंसी व्हाइट और सिल्वर। उपलब्धता की बात करें तो इस Oppo Phone की बिक्री 21 दिसंबर से Amazon पर होगी।

Oppo A15s Specifications

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: ओप्पो ए15एस स्मार्टफोन कलरओएस 7.2 पर काम करता है। इस ओप्पो स्मार्टफोन में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।

कैमरा डिटेल्स: फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Smartphones under 10000: 2020 में Poco C3 समेत 10 हजार से कम में लॉन्च हुए ये बजट स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस आदि शामिल हैं। फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

बैटरी क्षमता: 4,230 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है।