Oppo A15 Price, Smartphones under 10000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने अपने ओप्पो ए15 स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस Oppo Mobile फोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया है।
याद करा दें की इस फोन का पहले 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध था। आइए आपको ओप्पो ए15 के नए वेरिएंट की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Oppo A15 Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला ओप्पो ए15 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है। फोन में 6.52 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ अब 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई, 4जी एलटीई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- Whatsapp Disappearing Messages: आ गया व्हाट्सऐप का शानदार फीचर, ऐसे कर सकेंगे ऐनेबल
कैमरा डिटेल्स: ओप्पो ए15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

Oppo A15 Price in India: जानें ओप्पो मोबाइल के बारे में
ये भी पढ़ें- Flipkart Big Diwali Sale: 8 नवंबर से फ्लिपकार्ट सेल, Poco और Realme समेत इन स्मार्टफोन्स पर होगा डिस्काउंट
बैटरी क्षमता: ओप्पो ए15 में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164x75x8 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है।
Oppo A15 Price in India
इस Oppo Phone के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,490 रुपये तय की गई है। ओप्पो ए15 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बेचा जाएगा। ओप्पो ए15 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है।