Oppo A12 Launched, Oppo Mobile Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपनी ए-सीरीज़ के अंतर्गत लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ए12 को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन डायमंड-कट डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। फोन में 4230 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है। आइए आपको फोन की अन्य अहम खासियतों और कीमत के विषय में जानकारी देते हैं।
Oppo A12 Specifications
ओप्पो ए12 में 6.22 इंच एचडी+ (1520 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस लेटेस्ट फोन को वाटरड्रॉप-नॉच डिज़ाइन के साथ उतारा गया है, प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए लेटेस्ट Oppo Smartphone में मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।
फोन के दो रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं, एक 3जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और दूसरा 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4230 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, ग्लोनॉस, डुअल-सिम और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
Oppo A12 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो ओप्पो ए12 के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में 2MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। फोन की लंबाआई-चौड़ाई 155.9 x 75.5 x 8.3 मिलीमीटर और वज़न 165 ग्राम है।
Oppo A12 Price
ओप्पो ए12 के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक और ब्लू। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस फोन को इंडोनेशिया में उतारा गया है। फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की कीमत IDR 2,499 (लगभग 12,300 रुपये) है।
Reliance Jio दे रही इन प्लान्स के साथ 1076GB तक डेटा, इन यूजर्स को होगा फायदा
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की भारत में कीमत है इतनी, जानें खूबियां