Oppo A1 Pro launch and features: Oppo ने उम्मीद के मुताबिक अपना नया स्मार्टफोन Oppo A1 Pro चीन में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो की A-Series में यह पहला प्रो मॉडल फोन है। इस सीरीज के दूसरे हैंडसेट से अलग, नए ओप्पो ए1 प्रो में प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं नए ओप्पो स्मार्फोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में सबकुछ…
Oppo A1 Pro Price
Oppo A1 Pro के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 (करीब 20,600 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1999 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,299 चीनी युआन (करीब 26,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
नए ओप्पो फोन को मून सी ब्लैक, डॉन गोल्ड और मॉर्निंग रेन ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 25 नवंबर से शुरू होगी।
Oppo A1 Pro Specifications
ओप्पो ए1 प्रो में 6.7 इंच कर्व्ड ओलेड स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन पर पंच-होल मिलता है। यह स्क्रीन फुलएचडी+ पैनल के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। ओप्पो के नए फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत है।
कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए1 प्रो की सबसे अहम खासियत में से एक है कैमरा। फोन में रियर पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
ओप्पो ए1 प्रो को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। ओप्पो के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।
ओप्पो के नए हैंडसेट को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। ओप्पो ए1 प्रो में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड कलरओएस 13 दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में NFC सपोर्ट भी मिलता है। ओप्पो ए1 प्रो का वज़न 171 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.7 मिलीमीटर है। ओप्पो ए1 प्रो में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।