Oppo Smartphone under 10000: भारतीय मोबाइल बाजार में ओप्पो के वैसे तो ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको इस कंपनी के सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन बजट फोन की शुरुआती कीमत 7990 रुपये है। आइये जानते हैं इसके सस्ते फोन के बारे में।

OPPO A1K price specification

OPPO A1K को फ्लिपकार्ट पर से 7990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 256 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह फोन 4000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर दिया है।

OPPO A12 price specification

ओप्पो ए12 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 8990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें यूजर्स 256 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13+2 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। जबकि फ्रंट पर मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी 35 प्रोसेसर पर काम करता है।

OPPO A11K price specification

OPPO A11K को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 230 एमएएच की बैटरी और और 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें 256 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते है। प्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 8,990 रुपये है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

OPPO A33 price specification

OPPO A33 को फ्लिपकार्ट से 9990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 256जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है। इसमें 13+2+2 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है, 5000mAh की बैटरी और 18 वाट का फास्ट चार्जर दिया है। वहीं, अगर आप फीचर खोज रहे हैं तो रियलमी के Dizo ने दो फीचर फोन लॉन्च किे हैं, जानने के लिये यहां क्लिक करें।