भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। बड़ी टेक कंपनियां यहां अपना इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की तैयारी में हैं। इसी कड़ी में ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भारत में पहला डेटा सेंटर बनाने की योजना पर काम कर रही है।
कंपनी इसके लिए स्थानीय पार्टनर तलाश रही है और सेंटर की क्षमता कम से कम 1 गीगावॉट होगी। यह जानकारी ब्लूमबर्ग न्यूज ने सोमवार को अज्ञात सूत्रों के हवाले से दी है। रॉयटर्स इस रिपोर्ट की तुरंत पुष्टि नहीं की है।
मोबाइल का पासवर्ड याद नहीं? बिना खर्च और झंझट के ऐसे खोलें अपना फोन, जानें 3 आसान तरीके
साल के आखिर तक नई दिल्ली में पहला ऑफिस खोलने का प्लान
माइक्रोसॉफ्ट समर्थित OpenAI ने अब भारत में अपनी एक legal entity बना ली है और यहां अपनी टीम तैयार करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अगस्त में कहा था कि इस वर्ष के आखिर तक नई दिल्ली में पहला ऑफिस खोलने का प्लान कर रही है।
ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बड़े नए डेटा सेंटर के निर्माण का प्लान OpenAI के स्टारगेट-ब्रांडेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने के लिए एशिया में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।
TikTok की वापसी? गुरुग्राम ऑफिस में जॉब हायरिंग से बढ़ी अटकलें, यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रोजेक्ट की जगह और समय-सीमा अनिश्चित
रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI की प्रस्तावित भारत प्रोजेक्ट की जगह और समय-सीमा अनिश्चित बनी हुई है। साथ ही, CEO सैम ऑल्टमैन सितंबर में देश की अपनी यात्रा के दौरान इस सुविधा की घोषणा कर सकते हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जनवरी में स्टारगेट (Stargate) की घोषणा की थी, जो AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 500 बिलियन डॉलर तक का प्राइवेट सेक्टर का निवेश है, जिसे सॉफ्टबैंक, OpenAI और Oracle द्वारा फंड किया गया है।
दूसरा सबसे बड़ा मार्केट
OpenAI के ChatGPT के लिए भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। एक अन्य खबर के अनुसार, कंपनी ने हाल ही में 399 रुपये की कीमत वाला ChatGPT Go किफायती प्लान पेश किया है। इतना ही नहीं, कंपनी मुफ्त और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान भी ऑफर करती है।