OpenAI Search GPT Launched: ओपनएआई ने अब एक ऐसे क्षेत्र में कदम रख दिया है जिस पर लंबे समय से Google का एकाधिकार रहा है। OpenAI ने अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस SearchGPT लॉन्च किया है। सर्चजीपीटी एक सर्च इंजन है जिससे इंटरनेट के जरिए रियल-टाइम में जानकारी ली जा सकती है। गुरुवार को लॉन्च हुए ओपनएआई का यह नया टूल कंपनी के सबसे बड़े इन्वेस्टर माइक्रोसॉफ्ट के Bing Search इंजन को भी चुनौती देगा।
इसके अलावा ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) और सेमीकंडक्टर कंपनी Nvidia द्वारा समर्थित सर्च AI Perplexity को भी Search GPT कड़ी टक्कर देने को तैयार है।
3 प्रतिशत गिरे गूगल की पेरेंट कंपनी के शेयर्स
सबसे खास बात है कि OpenAI के इस ऐलान के बाद गुरुवार को गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet के शेयर 3 प्रतिशत गिर गए।
ओपनएआई ने कहा कि नए टूल के लिए यूजर्स साइन-अप कर कते हैं। फिलहाल सर्चजीपीटी टूल प्रोटोटाइप स्टेज में है और इसे कुछ सीमित यूजर्स व पब्लिशर्स द्वारा टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी का इरादा भविष्य में सर्च टूल के बेहतर फीचर्स को ChatGPT में इंटिग्रेट करने का है।
वेब ऐनालिटिक्स फर्म स्टैटकाउंटर के मुताबिक, जून तक सर्च इंजन मार्केट में 91.1 प्रतिशत शेयर के साथ गूगल नंबर 1 की पोजिशन पर था।
ओपनएआई ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि SearchGPT यूजर के सवाल के जवाब में एक सोर्स लिंक के साथ संक्षिप्त सर्च रिजल्ट देगा। इसके साथ ही यूजर्स फॉलो-अप सवाल भी पूछ सकेंगे और उन्हें संबंधित जवाब भी मिलेंगे।
कंपनी पब्लिशर्स को टूल का एक्सेस भी देगी ताकि वे SearchGPT रिजल्ट में दिखने वाले अपने कॉन्टेन्ट को मैनेज कर सकें। News Corp और The Atlantic ओपनएआई के सर्चजीपीटी के लिए पब्लिशिंग पार्टनर हैं।
गौर करने वाली बात है कि नवंबर 2022 में लॉन्च हुए ChatGPT के बाद से ही सभी बड़े सर्च इंजन अपनी सर्च में AI इंटिग्रेट करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी साल माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Bing सर्च इंजन के लिए OpenAI की टेक्नोलॉजी को चुना और कंपनी में निवेश भी किया। जबकि मई में आयोजित हुई डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल ने ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए AI-पावर्ड फीचर्स रोल आउट किए।