OpenAI ने अपना लेटेस्ट जीपीटी मॉडल ChatGPT-5.2 लॉन्च कर दिया है। इस एआई मॉडल में कंपनी ने कई फंक्शन में बड़े अपग्रेड किए हैं। अपडेटेड मॉडल में स्प्रेडशीट जेनरेट करने,प्रेजेंटेशन तैयार करने, कोड प्रोड्यूस करने, इमेज एग्जामिन करने और मुश्किल असाइनमेंट्स के लिए ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस मिलती है। आपको बताते हैं ओपनएआई के नए एआई मॉडल ChatGPT-5.2 में क्या-कुछ है खास…
ChatGPT-5.2 रोलआउट
बता दें कि चैटजीपीटी 5.2 को सभी यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। अगर आप पेड सब्सक्राइबर्स हैं और आपको अभी तक नए जीपीटी मॉडल के लिए अपडेट नहीं मिला है तो थोड़ा इंतजार कर लें। ChatGPT 5.1 भी पेड यूजर्स के लिए 3 महीने तक उपलब्ध रहेगा। इसके बाद ओपनएआई पूरी तरह से ChatGPT 5.2 पर काम करेगा।
Google Account Update: गूगल अकाउंट और जीमेल से लिंक फोन नंबर कैसे बदलें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘कुल मिलाकर, GPT-5.2 के साथ जनरल इंटेलिजेंस, लंबे संदर्भ की समझ (long-context understanding), एजेंटिक टूल-कॉलिंग और विज़न में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। जिससे किसी पुराने मॉडल की तुलना में यह वास्तविक-दुनिया के कामों को शुरू से अंत तक पूरा करने में अब तक के किसी भी मॉडल से बेहतर बन जाता है।’
वीवो और वनप्लस के फ्लैगशिप फोन में टक्कर, जानें पावरफुल फीचर्स वाला कौन सा फोन बेस्ट
नए GPT वर्जन में अपने पिछले मॉडलों की तुलना में कोडिंग और टेक्निकल कामों को संभालने की क्षमता में बड़ी तरक्की दिखाई देती है। यह वर्जन कोड में गलतियों की पहचान करने, सॉफ़्टवेयर बनाने और मुश्किल टेक्निकल कामों को ज्यादा प्रभावी ढंग से पूरा करने में शानदार परफॉर्म करता है।
GPT-5.2 Thinking ने SWE-Bench Pro पर 55.6% का नया बेंचमार्क हासिल किया है। यह एक कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट है जिसे प्रैक्टिकल सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग स्किल का वैल्यूएशन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
GPT 5.2 क्यों है जरूरी?
GPT-5.2 का मकसद प्रोडक्टिविटी बढ़ाना है ताकि यूजर्स अपने काम और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में ज्यादा बेहतर कर सकें। बेहतर तर्क-क्षमता, कोडिंग, लॉन्ग-टर्म टास्क मैनेजमेंट और टूल-यूज की क्षमताओं के साथ यह आज उपलब्ध सबसे शक्तिशाली AI टूल्स में से एक के रूप में उभरकर सामने आता है।
