OnePlus ने आखिरकार अपनी Y-Series का नया स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है। नए OnePlus TV 55 Y1S Pro टीवी को बड़ी 138 सेंटीमीटर (55 inch) स्क्रीन और कई सारे नए फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं नए वनप्लस टीवी 55 वाई1एस प्रो में क्या-कुछ है खास। जानें इसकी कीमत व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी हर जानकारी…

OnePlus TV Y1S Pro Price in India

वनप्लस टीवी 55 वाई1एस प्रो को भारत में 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस टीवी को वनप्लस की वेबसाइट, ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर पर भी यह फोन मिलेगा।

टीवी को 13 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से ओपन सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ICICI बैंक कार्ड यूजर्स 25 दिसंबर तक टीवी को ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 3000 रुपये तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है।

OnePlus TV Y1S Pro Features

वनप्लस टीवी वाई1एस प्रो 55 इंच 4K TV है जो ऐंड्रॉयड टीवी 10 के साथ आती है। इस टीवी में 1 बिलियन कलर्स का सपोर्ट मिलता है और इसमें पिछले सभी वनप्लस टीवी की तरह सिग्नेचर बेज़ल-लेस डिजाइन मिलती है। यानी टीवी को वॉल माउंट कराने या स्टैंड पर रखकर देखने में यह बढ़िया दिखता है।

यह टीवी MEMC टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है और कॉन्टेन्ट को एक्स्ट्रा स्मूथ करना चाहते हैं तो यह टीवी एक्स्ट्रा फ्रेम जेनरेट करता है जैसे कि फास्ट-मूविंग स्पोर्ट्स देखते समय। यह टीवी HDR10+ और HLG सपोर्ट करता है।

OnePlus Connect 2.0 ऐप के जरिए यूजर्स टीवी को सेट टाइम पर ऑटोमैटिकली टर्न ऑफ किया जा सकता है। इसके अलावा Kids Mode को रिमोटली रेगुलेट करने का ऑप्शन मिलता है। साउंड की बात करें तो यह टीवी 24W स्पीकर्स और सराउंड साउंड एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है।

वनप्लस का यह टीवी OnePlus Buds और OnePlus Buds Pro के जरिए कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस टीवी को OnePlus Watch से कंट्रोल किया जा सकता है। यानी यूजर्स सीधे वॉच से ही टीवी को टर्न ऑन व टर्न ऑफ कर सकते हैं। OxygenPlay 2.0 में वनप्लस टीवी खरीदार फ्री में काफी कॉन्टेन्ट पा सकते हैं। इनमें 230 से ज्यादा लोकल और इंटरनैशल चैनल शामिल हैं।