OnePlus ने भारत में Y1S Series का अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। देश में 40 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च होने वाला वनप्लस का बजट स्मार्ट टीवी है। Y1S OnePlus TV 40-inch से पहले कंपनी 2022 में 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज़ में TV लॉन्च कर चुकी है। 40 इंच स्क्रीन वाले वनप्लस टीवी को देश में 25000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं नए वनप्लस टीवी की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
OnePlus TV Y1S 40-inch Price in India
वनप्लस टीवी वाई1एस 40 इंच वेरियंट को भारत में 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्ट टीवी 14 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। टीवी को वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर, ऐमजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
OnePlus TV Y1S 40-inch Specifications
वनप्लस टीवी वाई1एस 40 इंच टीवी में सारे फीचर्स 43 इंच वाले मॉडल के ही हैं। इस टीवी में फुलएचडी डिस्प्ले द गई है जिसके चारों तरफ पतले बेज़ल मौजूद हैं। स्क्रीन पर दी गई चिन थोड़ी चौंड़ी है और इस पर वनप्लस का लोगो भी दिया गया है। यह टीवी HDR10, HDR10+ HLG जैसे फ्चीर्स सपोर्ट करता है। एलईडी स्क्रीन टीवी बेहतर कलर, डायनामिक रेंज और क्लैरिटी के लिए OnePlus Gamma Engine सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए वाई1एस 40-इंच स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी 20W स्पीकर सेटअप के साथ आता है।
वनप्लस के स्मार्ट टीवी में मीडियाटेक MT9216 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali G32 MP2 GPU दिया गया है। इस बजट स्मार्ट टीवी में 1 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। यह स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 11 के साथ आता है और इसमें OxygenPlay 2.0 दिया गया है। यूजर्स OxygenPlay 2.0 के तहत 230 लाइव चैनल को डायरेक्ट एक्सेस कर सकते हैं।
इसके अलावा वनप्लस ईकोसिस्टम के तहत यूजर्स अपने स्मार्ट टीवी के साथ OnePlus Buds और OnePlus Watch को भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स OnePlus Connect 2.0 का इस्तेमाल करके टीवी से स्मार्टफोन को भी कनेक्ट किया जा सकता है।
OnePlus TV Y1S 40-इंच टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलता है। इस रिमोट में Netflix, Prime Video, गूगल असिस्टेंट के लिए अलग बटन दिए गए हैं। यह टीवी ड्यूल-बैंड वाई-फाई, डेटा सेवर, गूगल असिस्टेंट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, मीराकास्ट आदि सपोर्ट करता है। इसमें दो HDMI 2.0 और दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। इस टीवी में RJ45 कनेक्टर पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है।

