OnePlus TV Price, oneplus tv amazon: हैंडसेट निर्माता कंपनी OnePlus आज भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी (oneplus new tv) लॉन्च करने वाली है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस तीन मॉडल्स को उतारने की तैयारी में है, इस बात की जानकारी कंपनी द्वारा हाल ही में जारी टीज़र से मिली थी। OnePlus Smart TV मॉडल्स डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी से लैस होंगे। इसके अलावा स्मार्ट टीवी 4K तक रिजॉल्यूशन के साथ उतारे जा सकते हैं।
OnePlus TV Launch: ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
आप भी अगर घर बैठे OnePlus TV 2020 की लॉन्च लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इवेंट शाम 7 बजे शुरू होगा। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग वनप्लस इंडिया के YouTube चैनल पर होगी। लॉन्च के बाद वनप्लस टीवी से जुड़ी कीमत और अन्य फीचर्स की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमसे जुड़े रह सकते हैं।
OnePlus TV 2020 Price in India (उम्मीद)
वनप्लस टीवी की कीमत से आधिकारिक रूप से आज लॉन्च इवेंट के दौरान पर्दा उठ जाएगा। लेकिन आधिकारिक लॉन्च से पहले OnePlus नए टीवी मॉडल्स की कीमत को लेकर कुछ संकेत दे चुकी है।
OnePlus TV Price की बात करें तो वनप्लस ने कुछ समय पहले ट्वीट कर इस बात का संकेत दिया था की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। इतना ही नहीं, नए टीवी मॉडल्स की कीमत 50 हजार से कम होगी। OnePlus TV Pre Booking पहले ही Amazon पर शुरू हो चुकी है। इसके अलावा प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है।
OnePlus TV 2020 specifications (उम्मीद)
OnePlus TV बेस्ट इन-क्लास स्क्रीन एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे। oneplus android tv मॉडल्स में प्रीलोडेड Netflix ऐप, डॉल्बी एटमॉस साउंड और डॉल्बी विज़न डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलेगी।
कंपनी ने पिछले कुछ ट्वीट में दावा किया था की वनप्लस स्मार्ट टीवी स्मार्ट, कलरफुल और स्मूथ डिस्प्ले एक्सपीरियंस देंगे। OnePlus ने कंफर्म किया है की smart TV यूजर को सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देंगे और टीवी 95 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आएंगे।
TikTok App: ऐप बैन पर बोले टिकटॉक इंडिया हेड- ये अंतरिम आदेश है, सरकार से होगी बात
Oppo F15 की कीमत में 3000 रुपये की कटौती, नया कलर वेरिएंट भी हुआ लॉन्च