OnePlus Turbo Launch: पिछले कुछ समय से वनप्लस टर्बो स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। अब, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि OnePlus Turbo Series को जल्द चीन में लॉन्च किया जाएगा। अब एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि OnePlus एक ऐसे स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें अब तक की सबसे बड़ी बैटरी मिलेगी। बैटरी लाइफ की बात करें तो OnePlus डिवाइसेज के लिए साल 2025 काफी बढ़िया रहा है। 2025 में कंपनी के हर मॉडल को पहले ज्यादा बड़ी बैटरी क्षमता के साथ लॉन्च किया गया।

Android Headlines के मुताबिक, आने वाले फोन को OnePlus Turbo नाम से लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। मिड-रेज में आने वाले इस फोन में 9000mAh बड़ी बैटरी मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस इस फोन को भारत में अपनी Nord Series के अगले मॉडल के तौर पर लॉन्च कर सकती है। वनप्लस टर्बो हैंडसेट को जनवरी 2026 में चीन में पेश किया जा सकता है। फोन के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो गए हैं। बता दें कि हाल ही में वनप्लस टर्बो की लाइव तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई थीं। डिवाइस में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलने की उम्मीद है।

कौन हैं कल्याणी रामादुर्गम जिन्होंने आतंकवाद से लड़ने में की Apple की मदद, अब Forbes की लिस्ट में हुईं शामिल

OnePlus Turbo में क्या होगा खास?

पिछले साल लॉन्च हुए अधिकतर वनप्लस फोन्स की तरह उम्मीद है कि आने वाले फोन में बांयी तरफ एक स्क्वायर-शेप वाला कैमरा आइलैंड मिलेगा। डिवाइस में ग्लॉसी फिनिश के साथ प्लास्टिक बैक पैनल मिलेगा। आने वाले वनप्लस टर्बो में 6.8 इंच OLED स्क्रीन होगी जो 1.5K रेजॉलूशन और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। OnePlus Turbo में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 7s Gen 4 चिपसेट दिया जा सकता है।

200MP कैमरा, 1TB तक स्टोरेज और सबसे पावरफुल चिपसेट वाला Xiaomi 17 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या खास

OnePlus China के प्रेसिडेंट Li Jie Louis ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर कहा कि नई टर्बो सीरीज में इस प्राइस सेगमेंट में आने वाले अन्य फोन्स की तुलना में ‘बेहद मजबूत’ परफॉर्मेंस, बैटरी और गेमिंग क्षमता मिलेगी। जैसा कि हमने बताया कि वनप्लस टर्बो को भारत में Nord Series के फोन के तौर पर रीब्रैंड किया जा सकता है।

OnePlus Turbo की ऑनलाइन बुकिंग

इसके अलावा, वनप्लस टर्बो सीरीज को ओप्पो ऑनलाइन स्टोर के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। चीन में ग्राहक स्मार्टफोन को 1CNY (करीब 13 रुपये) की कीमत पर प्री-बुक कर सकते हैं। खास बात है कि लिस्टिंग से स्मार्टफोन्स से जुड़ी किसी अन्य डिटेल का खुलासा नहीं हुआ है।