वनप्लस ने चीन में अपनी Turbo Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। OnePlus Turbo 6, Turbo 6V कंपनी के नए स्मार्टफोन्स हैं। इन दोनों फोन्स को कंपनी ने 9000mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। वनप्लस टर्बो 6 और टर्बो 6V स्मार्टफोन्स IP66 + IP68 + IP69 + IP69K डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं। वनप्लस ने अपने इन लेटेस्ट फोन्स में 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी है। हम आपको बता रहे हैं नए वनप्लस स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से…
OnePlus Turbo 6, Turbo 6V Price
वनप्लस टर्बो 6 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,099 युआन (करीब 27,000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 2,399 युआन (करीब 30,000 रुपये), 2,599 युआन (करीब 33,000 रुपये) और 2,899 युआन (करीब 37,000 रुपये) में उपलब्ध किया है।
वनप्लस टर्बो 6V के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 1,699 युआन (करीब 21,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को क्रमशः 1,899 युआन (करीब 24,000 रुपये) और 2,199 युआन (करीब 28,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
OnePlus Turbo 6 Specifications
वनप्लस टर्बो 6 स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड ColorOS 16 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,272x 2,772 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 450ppi है। स्क्रीन 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 330 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर और Adreno 825 GPU दिया गया है।
ओप्पो ने लॉन्च किए 200MP कैमरे वाले नए धांसू स्मार्टफोन्स, जानें कीमत व फीचर्स
OnePlus Turbo 6 स्मार्टफोन में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। डिवाइस में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल और 20x डिजिटल ज़ूम के साथ 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल है।
वनप्लस के इस हैंडसेट में 9000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.46×77.45×8.50mm और वज़न करीब 217 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस के इस फोन में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग के साथ आता है।
OnePlus Turbo 6V Specifications
वनप्लस टर्बो 6V स्मार्टफोन में टर्बो 6 मॉडल वाले ही सिम, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले फीचर्स मिलते हैं। OnePlus Turbo 6V मॉडल में स्नैपड्रैगन 7s Gen 4 चिपसेट और Adreno 810 GPU दिए गए हैं। हैंडसेट में 12GB तक रैम 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज तक का विकल्प मिलता है। वनप्लस के इस फोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,272×2,772 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 93.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
OnePlus Turbo 6V में 50MP वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस में ब्लूटूथ, वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी, NFC जैसे फीचर्स हैं। फोन में 9000mAh की जंबो बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
