OnePlus Pad Price leaked In India: OnePlus ने अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन के बाजारों में OnePlus Pad के प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। इन मार्केट में इच्छुक ग्राहक वनप्लस पैड पर लॉन्च ऑफर पा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने यह पुष्टि कर दी है कि वनप्लस के इस टैबलेट की कीमत का खुलासा 25 अप्रैल को किया जाएगा। टैबलेट की भारत में कीमत और उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अब भारत में वनप्लस पैड की होने वाली कीमत की जानकारी एक लीक में मिली है।

OnePlus Pad Price leaked

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर एक इमेज शेयर की है जिसमें प्रॉडक्ट के नाम के साथ एक टेबल देखी जा सकती है। इसके अलावा इस पोस्ट में ट्रांजैक्शन वैल्यू और इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का भी जिक्र है। इस पोस्ट के अनुसार, OnePlus Pad भारत में ऑफर्स के साथ 23,099 रुपये में उपलब्ध होगा और इस पर 2000 रुपये बैंक डिस्काउंट मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक, यह ऑफर 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच मिलेगा। इससे संकेत मिलते हैं कि टैबलेट की कीमत का खुलासा भारत में 25 अप्रैल को किया जा सकता है। टिप्स्टर ने यह जानकारी भी दी है कि वनप्लस पैड को देश में 30,000 रुपये से 32,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्च ऑफर के साथ वनप्लस पैड की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर वनप्लस पैड, टैबलेट के तौर पर एक बढ़िया ऑप्शन होगा। इस टैबलेट को Samsung Galaxy Tab S7 FE, Xiaomi Pad 5 और iPAD 9th Gen, Realme PAd आदि से टक्कर मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वनप्लस पैड में 11 इंच LCD डिस्प्ले मिलेगी जो 2.8K रेजॉलूशन के साथ आएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ होगा। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। टैबलेट को 9510mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है जो 67W चार्जिंग सपोर्ट करती है।