OnePlus Pad Price in India: वनप्लस के पहले टैबलेट OnePlus Pad को जल्द भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। वनप्लस पैड रैम व स्टोरेज वेरियंट में आता है। अब आखिरकार OnePlus ने अपने पहले टैबलेट की भारत में कीमत का खुलासा कर दिया है। वनप्लस पैड को देश में 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया है और यह 8 व 12 जीबी रैम विकल्प में आता है। जानें वनप्लस पैड की कीमत व फीचर्स के बारे में…
OnePlus Pad Price in India
OnePlus Pad के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 39,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वनप्लस पैड टैबलेट ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और वनप्ल की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस टैबलेट की प्री-बुकिंग 28 अप्रैल से शुरू होगी। डिवाइस को 2 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक ICICI बैंक क्रेडि व डेबिट कार्ड के जरिए टैबलेट लेने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकेंगे। इसी तरह, यूजर्स टैबलेट को 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान के साथ ले सकते हैं। कंपनी हर प्री-ऑर्डर के साथ 1,499 रुपये वाले कवर को फ्री ऑफर कर रही है।
Red Cable Club (RCC) वाले मेंबर्स वनप्लस के इस टैबलेट को खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स वनप्लस के स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके डिवाइस लेने पर 5,000 रुपये और नॉन-वनप्लस डिवाइस एक्सचेंज करने पर 3000 रुपये एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं।
OnePlus Pad Specifications
वनप्लस पैड में 11.61 इंच डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है और यह डॉल्बी विज़ सपोर्ट करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 7:5 है। इस टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस टैबलेट को पावर देने के लिए 9510mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बॉक्स में कंपनी ने वनप्लस पैड के साथ एक फास्ट चार्जर साथ दिया है।
OnePlus Pad में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में रियर पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। रियर कैमरे से 30fps पर 4K तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। जबकि सेल्फी कैमरा से यूजर्स 1080 पिक्सल पर ही वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो टैबलेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 के साथ आता है। इस टैबलेट में कंपनी ने दो बड़े ऐंड्रॉयड ओएस अपडेट मिलने का वादा किया है।