OnePlus Pad Lite launched: वनप्लस ने भारत में अपना किफायती ऐंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च कर दिया है। OnePlus Pad Lite कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है और इसमें 128GB स्टोरेज दी गई है। नए वनप्लस पैड लाइट में 8GB तक रैम, 11 इंच HD+ LCD स्क्रीन और क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है। बता दें कि इस टैबलेट को कुछ समय पहले ही चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध कराया गया था।

OnePlus Pad Lite Price in India

वनप्लस पैड लाइट के 6GB रैम व 128GB (वाई-फाई) वेरियंट की कीमत भारत में 15,999 रुपये है। वहीं 8GB रैम + 128GB (वाई-फाई + 4G LTE) ऑप्शन का दाम 17,999 रुपये है। डिवाइस को 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट और स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत 1000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। फोन को ऐरो ब्लू शेड में पेश किया गया है।

आधार में मोबाइल नंबर फटाफट हो जाएगा अपडेट! जानें क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

ग्राहक इस टैबलेट को चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 6 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI पेमेंट ऑप्शन पर ले सकते हैं। वनप्लस पैड लाइट की बिक्री देश में वनप्लस इंडिया की वेबसाइट, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स और चुनिंदा रिटेल पार्टनर स्टोर पर 1 अगस्त, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

PF मेंबर्स के लिए गुड न्यूज! अब DigiLocker ऐप पर भी उपलब्ध है EPFO सर्विसेज, चुटकियों में मिलेगी सारी डिटेल्स

OnePlus Pad Lite specifications

वनप्लस पैड लाइट स्मार्टफोन में 11 इंच LCD डिस्प्ले पैनल है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। स्क्रीन 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिवाइस में Hi-Res Audio के लिए क्वाड-स्पीकर सिस्टम दिय गया है। इस टैबलेट में वनप्लस की Omnibearing Sound Field technology दी गई है जो साउंड आउटपुट को टैबलेट के ओरिएंटेशन के आधार पर एडजस्ट करता है।

वनप्लस के इस टैब में मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस OxygenOS 15.0.1 के साथ आता है। इस डिवाइस को वनप्लस के अन्य गैजेट्स से भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है क्योंकि इसमें स्क्रीन शेयरिंग, यूनिवर्सल क्लिपबोर्ड और सिंक्रोनाइज्ड फोटो गैलरी मिलती हैं।

OnePlus के इस टैबलेट की मोटाई सिर्फ 7.39mm और वजन सिर्फ 530 ग्राम है। वनप्लस के इस टैबलेट को रियर पर स्टैंडब्लास्टेड फिनिश के साथ पेश किया गया है और यह ऐरो ब्लू शेड में आता है।

डिवाइस को पावर देने के लिए 9340mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 11 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग ऑफर करती है। कंपनी का कहना है कि टैबलेट से 54 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिल सकता हहै। टैबलेट में 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। ऑडियो लवर्स की बात करें तो इस टैबलेट में बिल्ट-इन स्पीकर्स दिए गए हैं।