OnePlus Pad Go 2 Launched: वनप्लस ने भारत में अपने OnePlus 15R स्मार्टफोन के साथ नए वनपलस पैड गो 2 टैबलेट से र्दा उठा दिया है। OnePlus Pad Go कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है और दो कलर ऑप्शन में आता है। नए OnePlus Pad Go 2 में 5G कनेक्टिविटी, 12.1 इंच बड़ी डिस्प्ले और 10,050mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए वनप्लस पैड गो 2 में क्या-कुछ खास है? जानें इसकी कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…
OnePlus Pad Go 2 Price
वनप्लस पैड गो 2 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज (वाई-फाई ओनली) वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। कंपनी ने 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज (Wi-Fi + 5G) मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है।
OnePlus Pad Go 2 को लैवेंडर ड्रिफ्ट और शैडो ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को अमेज़न, वनप्लस इंडिया की वेबसाइट और दूरे रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। डिवाइस पर 1000 रुपये लिमिटेड-टाइम डि्सकाउंट और 2000 रुपये इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट है। जिसके साथ शुरुआती प्रभावी कीमत 23,999 रुपये रह जाएगी।
OnePlus Pad Go 2 Specifications
डिस्प्ले: वनप्लस पैड गो 2 में 12.1 इंच 2.8K (1,980×2,800 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है जो Dolby Vision सपोर्ट करती है। स्क्रीन का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, पिक्सल डेनसिटी 284ppi और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.5 प्रतिशत है। डिस्प्ले से पीक ब्राइटनेस की 600 निट्स मिलने का दावा है।
हार्डवेयर: वनप्लस का यह टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-अल्ट्रा चिपसेट के साथ आता है। डिवाइस में 8GB रैम के साथ 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलने का दावा है। टैबलेट में चार स्पीकर्स दिए गए हैं। टैबलेट AI-बेस्ड सॉफ्टवेयर फीचर्स जैस AI Writer, AI Recorder और AI Reflection Eraser के साथ आता है।
कैमरा: वनप्लस पैड गो 2 में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OS और कनेक्टिविटी फीचर्स: वनप्लस का यह टैबलेट Android 16 बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आता है। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टैबलेट में फेस अनलॉक फीचर्स हैं।
बैटरी: वनप्लस पैड गो 2 में 10,050mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस को फुल चार्ज होने में 129 मिनट लगते हैं। हैंडसेट 6.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है। सिंगल चार्ज में टैबलेट से 60 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा है।
वनप्लस के इस टैबलेट के 5G वेरियंट का वज़न करीब 599 ग्राम है। जबकि वाई-फाई वेरियंट का वज़न 597 ग्राम है। डिवाइस का डाइमेंशन 266.01×192.77×6.83mm है।
