OnePlus Pad 3 launched: वनप्लस ने अपने लेटेस्ट वनप्लस पैड 3 टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया है। OnePlus 13s के साथ लॉन्च हुए OnePlus Pad 3 में 13.2 इंच बड़ी डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वनप्लस के इस नए टैबलेट में 12,140mAh बड़ी बैटरी मिलती है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जानें नए वनप्लस टैबलेट की कीमत व फीचर्स के बारे में…
OnePlus Pad 3 Price in India
वनप्लस पैड 3 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट ऑप्शन को भारत में लॉन्च किया गया है। टैब को फ्रॉस्टेड सिल्वर और स्टॉर्म ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में आज से शुरू हो गई है। डिवाइस की बिक्री जल्द भारत में शुरू होगी। हैंडसेट की कीमत का खुलासा जल्द किए जाने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S25 Ultra पर धमाकेदार डील, 12000 रुपये की सीधी बचत, जानें इस धमाकेदार डील के बारे में
OnePlus Pad 3 Specifications
वनप्लस पैड 3 ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Oxygen 15 के साथ आता है। इस टैबलेट में 13.2 इंच 3.4K (2,400×3,392 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 7:5, पिक्सल डेनसिटी 315ppi और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.3 प्रतिशत है। स्क्रीन क टच सैंपलिंग रेट 540 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। डिवाइस में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है और इसमें Adreno 830 GPU मौजूद है। इस टैबलेट में 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
OnePlus Pad 3 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैबलेट में 8 स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो वनप्लस पैड 13 में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह टैबलेट फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।
OnePlus Pad 3 को पावर देने के लिए 12,140mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर दावा है कि यह सिंगल चार्ज में स्टैंडबाय मोड पर 72 घंटे तक चल सकती है। फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 92 मिनट में 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। डिवाइस का डाइमेंशन 289.61×209.66×5.97mm और वजन 675 ग्राम है।