OnePlus Pad 2 Pro launched: वनप्लस ने चीन में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप टैबलेट वनप्लस पैड 2 प्रो लॉन्च कर दिया है। वनप्लस के इस टैबलेट में सारे फीचर्स पिछले साल (2024)लॉन्च हुए Oppo Pad 4 Pro वाले ही हैं। नए OnePlus Pad 2 Pro में 13.2 इंच 2K डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिपेट और 16GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus Pad 2 Pro specifications

वनप्लस पैड 2 प्रो स्मार्टफोन में 13.2 इंच (3392 x 2400 पिक्सल) 3.4K 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 315पीपीआई है। डिस्प्ले Dolby Vision, 900 निट्स तक HBM ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 540 हर्ट्ज़ है।

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, जानें सैलरी-पेंशन में कितना होगा इजाफा

वनप्लस के इस हैंडसेट में 4.32 गीगाहर्ट्ज़ तक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Elite 3nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Adreno 830 मौजूद है। OnePlus Pad 2 Pro में 8GB/12GB/16GB रैम के साथ 256GB/512GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ लॉन्च किया गया है।

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स फाइल करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, पड़ जाएंगे लेने के देने! अभी जान लें जरूरी बातें

वनप्लस के इस लेटेस्ट टैबलेट में LED फ्लैश के साथ 13MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, 8 स्पीकर्स, Hi-Res सर्टिफिकेशन मिलता है। डिवाइस का डाइमेंशन 289.61 ×209.66 ×5.97mm और वजन 675 ग्राम है। टैब को पावर देने के लिए 12140mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 7 802.11 be, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-सी, 5G, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus Pad 2 Pro Price

वनप्लस पैड 2 प्रो को डीप सी ब्लू और ग्लेशियर सिल्वर कलर में आता है। हैंडसेट के 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3199 युआन (करीब 37,900 रुपये) जबकि 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 41,400 रुपये) है। वहीं 12GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,799 युआन (करीब 45,000 रुपये) और 16GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,999 युआन (करीब 47,400 रुपये) है।

पैड 2 प्रो के साथ आने वाले Smart Touch Keyboard को 699 युआन (करीब 8,300 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। जबकि OnePlus Smart Stylus Pro का दाम 499 युआन (करीब 6,000 रुपये) है। टैबलेट के साथ आने वाले 199 युआन (करीब 2,355 रुपये) है। वनप्लस का यह लेटेस्ट टैबलेट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और चीन में इसकी बिक्री 20 मई से शुरू होगी।